Pakistan में इमरान खान को लेकर हो गया कौन सा नया बवाल, जेल के बाहर धरने पर बैठीं तीनों बहने

By अभिनय आकाश | Dec 10, 2025

पाकिस्तान में इमरान पर फिर से बवाल हुआ है। जेल के बाहर धरने पर इमरान की तीनों बहनें बैठी हैं। इमरान की सेहत को खतरा बताया है। जेल में इमरान से मुलाकात की मांग की है। जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लीमा और उजमा खान ने पाकिस्तान की सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें अपने भाई से नहीं मिलने दिया जा रहा है। और इमरान खान को पिछले 8 महीने से एकांत में रहने को मजबूर किया जा रहा है। उन्हें यातनाएं दी जा रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर आंदोलन अब बहुत ज्यादा उग्र होता जा रहा है। आपको जानकारी दे दें पाकिस्तान से जहां पर रावलपिंडी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पियाला जेल के बाहर धारा 144 लागू है।

इसे भी पढ़ें: CDF बनते ही Asim Munir ने भारत के खिलाफ उगला जहर, भारतीय सेना करारा सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार

स्लामाबाद उच्च न्यायालय ने इमरान को सप्ताह में दो बार परिवार से मिलने का अधिकार दिया है। पीटीआई कार्यकर्ताओं और इमरान खान की बहनों द्वारा अदियाला जेल चेकपोस्ट के पास बीते हफ्ते भी धरना प्रदर्शन किया था। एआरवाई न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, जेल अधिकारियों और पुलिस द्वारा अलीमा खान को इमरान खान से मुलाकात का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: 2 मुस्लिम देशों में महायुद्ध की आहट! आर्टिलरी के साथ यमन बॉर्डर पर बढ़ी सऊदी फौज, UAE ने भी निकाले हथियार

इमरान खान को पाकिस्तानी जेल में एकांत कारावास में रखा गया है और बाहरी दुनिया से उनकी कोई पहुँच नहीं है। 2 दिसंबर को इमरान खान की बहनों ने उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बात की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. खानम ने कहा कि अल्हम्दुलिल्लाह (ईश्वर की स्तुति हो), वह ठीक हैं... लेकिन मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से वह नाराज थे। उन्हें पूरे दिन उनकी कोठरी में बंद रखा जाता है... केवल कुछ समय के लिए ही बाहर निकल सकते हैं और उन्हें किसी से बातचीत करने की अनुमति नहीं है। 

 

प्रमुख खबरें

East Delhi के एक स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद खाली कराया गया

Chief Minister Himanta ने असम आंदोलन के शहीदों को याद किया

UP: भाई की हत्या के दोषी व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटे को उम्रकैद

दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छात्रों को सुरक्षित निकाला गया