दिल्ली में व्हाट्सएप से बुक होने वाली हैं बस टिकटें, सफर होगा आसान

By विंध्यवासिनी सिंह | Jan 20, 2024

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको पहले से पता होगा कि दिल्ली मेट्रो की टिकटों को अब आप अपने व्हाट्सएप से आसानी से बुक कर सकते हैं। निश्चित रूप से लाइन में खड़े रहना और कभी छुट्टे पैसे ना होना, कभी मशीन का काम न करना इत्यादि समस्याओं से दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को राहत मिल चुकी है, और अब कुछ ऐसा ही सिस्टम दिल्ली परिवहन के लिए शुरू होने वाला है। 


जी हां! अब आप व्हाट्सएप के जरिए अपनी बस टिकटों को भी बुक कर सकते हैं, बता दें कि बस यात्रियों को अलग-अलग वजहों से कई बार टिकट लेने में समस्या का सामना करना पड़ता रहा है। एक तो बस में कभी छुट्टे पैसे की समस्या होती है, तो कभी भीड़ के कारण कंडक्टर तक पहुंचने में दिक्कत होती है। कई यात्री इस तरह की समस्या से दो-चार होते रहे हैं। जाहिर तौर पर यह बेहद उपयोगी है। 

इसे भी पढ़ें: रील्स और फोटो पर लाखों लाइक्स: इंस्टाग्राम से कमाएं धमाकेदार इनकम

बता दें कि दिल्ली में 40 लाख से अधिक लोग बसों से यात्रा करते हैं और आने वाले कुछ सालों में यह संख्या 60 लाख तक पहुंच जाएगी। ऐसे में डिजिटल टिकटिंग प्रणाली नगदी में होने वाली हेर फेर को काफी हद तक कंट्रोल कर पाएगी। 


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा जानकारी दी गई है कि 15 जनवरी के आसपास इसका ट्रायल रन शुरू हो सकता है और उसके बाद एक दो महीने में यह पूरी तरह से सभी यात्रियों के लिए ओपन हो जाएगा। 


जानकारी के लिए आपको बता दें कि 7000 से अधिक सरकारी बसें दिल्ली में चलती है जिसमें 4000 तो खुद DDC की अपनी बसे हैं। वहीं 3000 क्लस्टर बसें दिल्ली के यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाती हैं।  


देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सएप के साथ दिल्ली परिवहन निगम की यह साझेदारी लोगों को किस प्रकार का एक्सपीरियंस प्रोवाइड करती है।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई