Rajasthan में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 20 मार्च से

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2023

राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश में क्रय केंद्रों पर गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 20 मार्च से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2,125 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। खाचरियावास ने बताया कि खरीद प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए जिला कलेक्टरों और क्रय एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रथम चरण में कोटा संभाग के 57 केंद्रों पर 20 मार्च से शुरू होने वाली गेहूं की खरीद प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी।

शेष जिलों में गेहूं की खरीद पहली अप्रैल से शुरू होगी। खाचरियावास ने बताया कि प्रदेश में गेहूं खरीद का कार्य ऑनलाइन किया जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है जिसका लिंक खाद्य विभाग की वेबसाइट पर ’गेहूं खरीद को किसान रजिस्ट्रेशन‘ के नाम से उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण का कार्य 15 मार्च से शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण कराने के बाद तुलाई का दिन व खरीद की मात्रा संबंधित केंद्र पर लाने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से सूचना भेजी जाएगी।

यदि किसान किसी कारण से निर्धारित तिथि को क्रय केंद्र नहीं पहुंचता है तो वह आगामी 10 दिन के अंदर अपनी फसल कभी भी तुलवा सकता है। तुलाई के बाद रसीद की एक प्रति किसान को भी दी जाएगी। किसी भी तकनीकी परेशानी होने पर वेबसाइट पर उपलब्ध नंबर से संपर्क किया जा सकता है। खाचरियावास ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए संपूर्ण पर्यवेक्षण का दायित्व जिला कलक्टरों का होगा। वे प्रतिदिन इसकी नियमित रूप से निगरानी करेंगे।

प्रमुख खबरें

Gurpatwant Singh Pannun की हत्या की साजिश में शामिल थे रॉ ऑफिसर? अमेरिकी रिपोर्ट में दावा, भारत ने अब किया करारा पलटवार

Adolf Hitler Death Anniversary: दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपने लिए चुनी थी कायरों वाली मौत

Priyanka Gandhi Will Not Contest Elections | प्रियंका गांधी वाड्रा के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, सूत्रों ने दी जानकारी

Lok Sabha Eections: फर्जी वीडियो को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा, कहा- कार्रवाई उनकी हताशा को उजागर करती है