जिसने अपनी पत्नी की देखभाल नहीं की वह देश के लोगों की क्या देखभाल करेगा: ममता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2019

अलीपुरद्वार। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को  झूठा  करार देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक के नाम पर देश के वैध नागरिकों को विदेशी बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) केंद्र में नयी सरकार के गठन का नेतृत्व करेगी।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी बोलीं, मोदी दोबारा चुने गए तो यह भारत का अंतिम चुनाव होगा

मोदी पर इशारों ही इशारों में हमला करते हुए बनर्जी ने कहा कि एक व्यक्ति जो अपनी पत्नी की देखभाल नहीं करता वह देश के नागरिकों की देखभाल कैसे करेगा। अलीपुरद्वार जिले के बारोबिशा इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,  देश की जनता को बचाने के लिये भाजपा को हराना होगा। टीएमसी केंद्र में नयी सरकार के गठन का नेतृत्व करेगी। 

इसे भी पढ़ें: पहले भाजपा अब कांग्रेस पर भी कठोर हुईं ममता, एकला चलो की नीति पर बढ़ेंगी आगे

उन्होंने कहा,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठे हैं। वह पांच साल से झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने 2014 में किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। तृणमूल प्रमुख ने कहा,  एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक इस देश के वैध नागरिकों को शरणार्थी बनाने की एक और चाल है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान