Gaya Town Assembly Seat: BJP के गढ़ गया टाउन में कौन लहराएगा जीत का परचम, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

By अनन्या मिश्रा | Nov 08, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी सियासी दल पूरी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतर पड़े हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरूकर दी हैं। बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं। राज्य में दो चरणों में चुनाव होना है, जिसमें गया टाउऩ सीट पर 11 नवंबर को मतदान होने हैं। बता दें कि राज्य की सबसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहरी सीटों में से एक गया टाउन में गहन चुनावी मुकाबला देखने को मिलने वाला है।


किसके बीच मुकाबला

गया टाउन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने प्रेम कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी रण में उतारा है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से अखौरी ओमकार नाथ को टिकट दिया है। जनसुराज ने धीरेंद्र अग्रवाल को टिकट देकर इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। करीब तीन दशकों से भाजपा के प्रेम कुमार ने गया टाउन में जीत का सिलसिला जारी रखा है। ऐसे में कांग्रेस और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों को जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।

इसे भी पढ़ें: Katihar Assembly Seat: कटिहार सीट पर दांव पर लगी BJP के तारकिशोर प्रसाद की प्रतिष्ठा, दिलचस्प हुआ मुकाबला

पिछले चुनाव का इतिहास

साल 2020 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रेम कुमार ने गया टाउन सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने 11,898 मतों के अंतर से निर्णायक जीत हासिल की थी। इस दौरान प्रेम कुमार के निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अखौरी ओमकार नाथ को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अखौरी ओमकार नाथ ने प्रेम कुमार को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन अंतत: वह हार गए थे।


इसके अलावा साल 2015 में भी इस सीट से भाजपा के प्रेम कुमार ने जीत हासिल की थी। इस दौरान प्रेम कुमार ने कांग्रेस के प्रिय रंजन को हराया था। मुख्य रूप से देखा जाए, तो गया टाउन भाजपा का गढ़ बन गया है, जिसकी मुख्य वजह प्रेम कुमार की प्रभावशाली उपस्थिति है। प्रेम कुमार साल 1995 से यहां के विधायक हैं। वह लगातार 7 बार यहां से जीत हासिल कर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील