By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 13, 2026
आमतौर पर भारत में एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां विदेशों नागरिक इस हिल स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, यदि विदेशी पर्यटक यहां जाने का प्रयास करेंगे तो उन्हें पहले ही रोक दिया जाएगा। इस जगह की खास बात तो यह है कि ऊंचाई पर चढ़ने से पहले ही, बेरिगेटिंग लगी होती है, जहां आपकी आईडी भी देखी जा सकती है। बता दें कि, यह एक ऑफबीट हिल स्टेशन है, जिसका नाम चकराता है। इस जगह पर यदि किसी विदेशी नागरिक के साथ यहां घूमने का प्लान कर रही हैं, तो पहले ही रुक जाएं। हालांकि, कई लोग नहीं जानते है कि यहां ऐसा क्यों होता है? क्यों इस हिल स्टेशन पर विदेशी नागरिकों का आना मना है। चलिए आपको बताते हैं चकराता के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
चकराता में क्यों मना है विदेशी नागरिकों की एंट्री?
- यह हिल स्टेशन देश के उच्च सुरक्षा वाली जगह में से एक है। इधर आपको जगह-जगह आर्मी फोर्स भी देखने को मिलेंगी, क्योंकि यह उच्च सुरक्षा वाला सैन्य छावनी क्षेत्र (Cantonment Zone) में आता है। आपको बता दें कि, यहां पर भारतीय सेना की टीम राजनीतिक कार्य करती हैं और खुफिया एजेंसियां भी यहां मौजूद है।
- चकराता ऊंचाई पर स्थित है और भारत-चीन सीमा के करीब भी पड़ता है, इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से यह संवेदनशील क्षेत्र भी माना जाता है। इसी कारण, यहां पर विदेशी नागरिकों का आना मना है। यदि कोई विदेशी नागरिक, खुफिया बनकर यहां आया, तो खतरनाक हो सकता है।
- सिर्फ गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद यहां विदेशी नागरिक आ सकते हैं, वरना इसके अलावा गृह मंत्रालय की अनुमति नहीं हैं।
इन बातों का ध्यान रखें
- चकराता एक ऐसी जगह है, जहां भारतीय नागरिकों को भी फोटो लेना प्रतिबंध है। कुछ जगहों पर बोर्ड लगे हैं, जहां फोटो वीडियो बनाना सख्त मना है। यदि आप इन बातों को ध्यान नहीं रखती हैं, तो हो सकता है कि आर्मी ऑफिसर को आप पर शक हो जाए। ऐसे में आपको पकड़कर पूछताछ भी हो सकती है और आपसे आईडी प्रूफ भी मांगा जा सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि जबां पर फोटो लेने से मना किया गया है, वहां फोने जेब से बाहर ना निकालें।
- इस लोकेशन पर आप रात के समय ड्राइव न करें, उजाले में ही होटल ले लें। चकराता पूरा पहाड़ी इलाका है। सड़कें पर ज्यादा चौड़ी नहीं है और मोड़ भी खतरनाक है। यहां पर सड़कों पर लाइटें भी नहीं है, इसलिए आपको यात्रा में परेशानी हो जाएगी। अंधेरा होने से पहले ही कहीं होटल लेकर रुक जाएं।
- चकराता में होटल या रिसॉर्ट ज्यादा नहीं है। अगर अंधेरा हो गया है, तो जहां भी आपको होटल-रिसॉर्ट मिले, वहां रुक जाएं।
- यदि रात में आपकी गाड़ी खराब हो जाए या टायर फट जाता है, तो आपको मदद मिलना भी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि दूर-दूर तक केवल पहाड़ है और सुविधाएं मिलने में भी परेशानी होती है। रात में लोग सड़कों पर ज्यादा नहीं चलते हैं, इसलिए दिन में मदद मिलना आसान हो जाता है।