अचानक से चीन क्यों पहुंच गए आर्मी चीफ मुनीर, क्या पाकिस्तान में लगने वाला है मार्शल लॉ?

By अभिनय आकाश | Apr 26, 2023

पाकिस्तान में क्या एक बार फिर से सैन्य तख्तापलट होने जा रहा है? क्या पाकिस्तान में एक बार फिर से सैन्य शासन लागू होगा? यह सवाल पिछले कई दिनों से उठ रहा है। लेकिन अब इसकी गुंजाइश ज्यादा बढ़ गई है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कासिम मुनीर फिलहाल अपना मुल्क छोड़कर चीन चले गए हैं और माना जा रहा है कि चीन को वह यह समझाने की कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगाना क्यों जरूरी हो गया है।

इसे भी पढ़ें: LoC पर शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई, ISPR के डीजी ने पाकिस्तान के कारनामे छुपाते हुए भारत को लेकर बोला सफेद झूठ

पाकिस्तान के आर्मी चीफ 4 दिन की चीन यात्रा पर पहुंचे हैं। मुनीर अपने साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर गए हैं। पाक आर्मी चीफ का एक-दो दिन नहीं बल्कि 4 दिनों के लिए चीन जाना बहुत कुछ संकेत देता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि असीम मुनीर अपनी यात्रा के दौरान चीनी अधिकारियों से मिलकर नाराजगी दूर करने की कोशिश तो करेंगे ही उसके साथ ही खराब दौड़ से गुजर रहे पाकिस्तान के वर्ष अर्थव्यवस्था को सही करने के लिए पाकिस्तानी आर्मी चीफ कर्ज की मांग भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने T20 में मचाया धमाल, हासिल किया खास मुकाम मगर टीम को नहीं दिला सके जीत

पिछले कई दिनों से पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में चीनी नागरिकों पर हो रहे हमले से चीन कभी नाराज है। इसके अलावा हाल ही में अपने नागरिक कि ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तारी से भी वह भड़का हुआ है। हाइड्रो प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात चीन के नागरिक को ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार कर 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया। चीनी नागरिक को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसके बाद पाक आर्मी ने उससे अपने हेलीकॉप्टर में एबटाबाद भेज दिया। गौरतलब है कि चीन के पैसों पर पाकिस्तान पल रहा है उसके नागरिकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं गिरफ्तारियां हो रही है इससे ची भड़का हुआ है। पाकिस्तान को डर है कि कहीं पैसों की जगह सप्लाई रुक ना जाए इसलिए खुद आर्मी चीफ चीन जाकर मान मनोव्वल में लग गए हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी मीडिया तो मुनीर की चीन यात्रा को लेकर यह भी आशंका जता रही है कि पाकिस्तान में कभी भी मार्शल लॉ लगाया जा सकता है और असीम मुनीर इस फैसले की जानकारी देने ही चीन पहुंचे हैं।

प्रमुख खबरें

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया

Adelaide Test: झुलसाती गर्मी में स्टोक्स की अड़ियल बैटिंग, ऑस्ट्रेलिया के दबाव के सामने बज़बॉल का इम्तिहान

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार