पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने T20 में मचाया धमाल, हासिल किया खास मुकाम मगर टीम को नहीं दिला सके जीत

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय अपने प्रदर्शन के कारण चर्चा का विषय बने हुए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 5वें टी20 मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने इस मुकाबले में अपने खेल के दम पर खास रिकॉर्ड बनाया है।
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपने खेल के दम पर फिर से खुद को साबित किया है कि वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने के पूरे काबिल है। रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे टी20 मुकाबले में खेल कर साबित किया है कि वो शानदार खिलाड़ी है। इस मुकाबले में उनके बल्ले से बेहतरीन अर्धशतक निकला है।
इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ने दमदार खेल दिखाया मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शानदार रिकॉर्ड भी हासिल किया है। बता दें कि रिजवान विकेटकीपर के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने इंग्लैंड के जोस बटलर को पछाड़ कर ये उपलब्धि हासिल की है।
बता दें कि ये मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था जहां पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 193 रन बनाए। ओपनिंग करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 98 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वो अपने टी20 करियर का दूसरा शतक से दो रन से चूक गए।
बराबर पर खत्म हुई सीरीज
मार्क चैपमैन के करियर के पहले शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 के बराबर की। न्यूजीलैंड के सामने 194 रन का लक्ष्य था लेकिन 10वें ओवर तक उसका स्कोर चार विकेट पर 73 रन था। चैपमैन ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 57 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए तथा जेम्स नीशम (25 गेंदों पर नाबाद 45) के साथ पांचवें विकेट के लिए नौ ओवर में 121 रन की अटूट साझेदारी की।
इससे न्यूजीलैंड ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 193 रन बनाए थे। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 36 और इमाद वसीम ने 31 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये।
न्यूजीलैंड के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उसके प्रमुख खिलाड़ी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। उसने पाकिस्तान के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया। न्यूजीलैंड की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 100वीं जीत है। दोनों टीमों के बीच अब पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी जिसका पहला मैच गुरुवार को रावलपिंडी में होगा।
अन्य न्यूज़












