पॉर्न स्टार मिया खलीफा को क्यों शुक्रिया कह रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व मंत्री रहमान मलिक?

By निधि अविनाश | Dec 31, 2019

दिल्ली। भारत का मजाक और बेइज्जती करने के चक्कर में पाकिस्तान अपना खुद ही मजाक बनवा लेता है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अब्दुल रहमान मलिक ने किया है और अब अपनी इस हरकत से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे है। हुआ ऐसा कि जनाब ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भारत में हो रहे नागरिकता कानून प्रदर्शन (CAA) में शामिल विरोधी प्रदर्शनकारियों की 3 तस्वीर शेयर की है जिसमें से एक तस्वीर जानी-मानी पॉर्न स्टार मिया खलीफा का है।

जी हॉ, मिया खलीफा को रहमान मलिक प्रदर्शनकारी समझ बैठे थे और साथ ही तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुक्रिया भी कहा है। रहमान के यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और उसके बाद लोगों ने उनका काफी मजाक भी उड़ाया। जल्द ही रहमान को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होनें अपना ट्वीट जल्दी से डिलीट कर दिया पर तब तक वह अपना मजाक बना चुके थे। यूजर्स ने उनका काफी मजाक बनाया और वह काफी ट्रोल हुए। 

 

अक्षय नाम के यूजर ने पाक मंत्री अब्दुल रहमान मलिक को इस तस्वीर पर टैग करते हुए ट्वीट किया था कि सर, भारतीय क्षेत्रीय फिल्मों की प्रभावशाली अभिनेत्रियां, हिजाब पहनकर नागरिकता सशोंधन विधेयक कानून के खिलाफ भारतीय मुस्लिमों के साथ एकजुटता दिखा रही हैं। इन्हें सलाम, मोदी जी जल्द इस्तीफा लेंगे। इसी जोश में रहमान ने इस तस्वीर पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि May God Bless Her यानि कि अल्लाह इन पर रहम करे। रहमान को लगा था कि पॉर्न स्टार मिया खलीफा एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो भारत में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रही है और मुस्लिमों को अपना समर्थन दे रही हैं। इनके इस रिप्लाई के बाद यूजर्स ने उनका काफी मजाक उड़ाया और साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। 

इसे भी पढ़ें: फेसबुक ने रेडियो पाकिस्तान के बुलेटिन को किया ब्लॉक, कश्मीर को लेकर कर रहा था फर्जी प्रचार

ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने अपना मजाक न उड़वाया हो इससे पहले भी पाकिस्तानी नेताओं ने ऐसे बेकार और बेफकुफाना बयानों से अपना काफी मजाक बनवाया है। जब भारत ने कश्मीर से अनुछेद 370 हटाया था तब पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने मेल पोर्नस्टार जॉनी सिन्स को कश्मीरी समझ पैलेट गन का शिकार बता तस्वीर शेयर कर दी थी। 

प्रमुख खबरें

Congress पर मोदी का वार, बोले- तुष्टिकरण के कारण राम मंदिर अभिषेक का पार्टी ने किया बहिष्कार, YSR पर भी बरसे

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर जेवर विधायक का सख्त कदम, लापरवाही बरतने वालों अधिकारियों व दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई