फेसबुक ने रेडियो पाकिस्तान के बुलेटिन को किया ब्लॉक, कश्मीर को लेकर कर रहा था फर्जी प्रचार

facebook-blocks-radio-pakistan-s-bulletin-doing-fake-propaganda-about-kashmir
[email protected] । Dec 31 2019 3:39PM

फेसबुक ने रेडियो पाकिस्तान के बुलेटिन के सीधे प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।पाकिस्तान के सरकारी प्रसारक के मुताबिक फेसबुक प्रशासन ने कश्मीर में लगातार ज्यादतियों,कर्फ्यू औरसैन्य कार्यवाही के खिलाफ आवाज उठाने के लिए पीबीसी के समाचार बुलेटिनों का सीधा प्रसारण ब्लॉक कर दिया।पीसीबी ने मई में फेसबुक की ओर से मिले चेतावनी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सरकारी प्रसारक ने दावा किया है कि फेसबुक ने कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के बारे में उसकी खबरों के बुलेटिन के सीधे प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी अखबार ''डॉन'' के सीईओ पर यौन उत्पीड़न का आरोप, 13 साल पहले किया था रेप

पाकिस्तान प्रसारण निगम (पीबीसी) ने कहा कि सरकारी प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के बुलेटिन प्रतिबंध से प्रभावित हुए हैं। रेडियो पाकिस्तान ने कहा ‘‘फेसबुक प्रशासन ने कश्मीर में लगातार ज्यादतियों, कर्फ्यू और सैन्य कार्यवाही के खिलाफ आवाज उठाने के लिए पीबीसी के समाचार बुलेटिनों का सीधा प्रसारण ब्लॉक कर दिया।’’

इसे भी पढ़ें: पाक- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से अन्याय पर जवाब देने में विफल रही कांग्रेस सरकारें: जितेंद्र सिंह

पीसीबी ने मई में फेसबुक की ओर से मिले चेतावनी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए। इन संदेशों में सरकारी प्रसारक पर खतरनाक लोगों और संगठनों के संबंध में सामुदायिक नियमों-मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। पाकिस्तान सरकार की मुख्य प्रवक्ता फिरदौस आशिक अवान ने मीडिया से इस बारे में कहा कि यह प्रतिबंध मूलभूतमानवाधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा ‘‘सरकार फेसबुक पर रेडियो पाकिस्तान की खबरों का सीधा प्रसारण बहाल करने के लिए प्रयास करेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़