किस वजह से अल्लू अर्जुन से इंप्रेस हुए गणेश आचार्य, बॉलीवुड स्टार्स नजरअंदाज करते हैं

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 22, 2025

टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के शो में कोरियोग्राफर-निर्देशक गणेश आचार्य ने खुलकर बताया कि बॉलीवुड ने उन्हें कभी उचित श्रेय नहीं दिया, लेकिन अल्लू अर्जुन ने पुष्पा फिल्मों के लिए श्रेय दिया। भारती टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि दक्षिण में हिंदी फिल्म उद्योग की तुलना में उनके तकनीशियनों का अधिक सम्मान किया जाता है। 


गणेश आचार्य ने क्यों बताया साउथ इंडस्ट्री को बॉलीवुड से बेहतर?


गणेश ने कहा कि हालांकि वे पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को दोष नहीं देते, लेकिन तकनीशियनों को पर्याप्त श्रेय नहीं मिलने की समस्या है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि वे इतने भाग्यशाली हैं कि स्टार्स ने उनके साथ नखरे नहीं किए, लेकिन उन्होंने देखा कि स्टार्स की जरूरतों के हिसाब से कोरियोग्राफी आखिरी समय में बदल जाती है। उन्होंने कहा, "बॉलीवुड इंडस्ट्री में अहंकार बहुत फैला हुआ है। अहंकार नहीं होना चाहिए।"


अल्लू अर्जुन ने की मास्टर जी तारीफ 


कोरियोग्राफर ने खुलासा किया कि साउथ इंडस्ट्री में उनका अनुभव अलग था, खासकर जब बात अल्लू अर्जुन और पुष्पा फिल्मों की आती है, तो “अल्लू अर्जुन ने मुझे फोन किया और कहा, मास्टरजी आप के वजह से हुआ, आप के वजह से लोग एप्रिसिएट कर रहे हैं। बॉलीवुड में किसी ने भी मुझे अपनी सफलता का श्रेय देने के लिए कभी फोन नहीं किया। उन्होंने मुझे हैदराबाद में एक सक्सेस पार्टी में भी बुलाया। यहां कोई आम पार्टी नहीं थी, जहां लोग खाते-पीते रहते हैं, उन्होंने स्टेज बनाई थी जहां टेक्निशियंस को सम्मानित किया जा रहा था। एक लाइटमैन को भी अवॉर्ड दिया गया।" मैंने अपने जीवन में ऐसा कुछ पहली बार देखा। हम यहां ऐसा क्यों नहीं करते?”

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत