युगांडा में हुआ समारोह, अमेरिका में उठे सवाल, न्यूयॉर्क के मेयर कैंडिडेट जोहरान ममदानी की भव्य शादी पर क्यों मचा बवाल?

By अभिनय आकाश | Jul 29, 2025

न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने युगांडा स्थित अपने पारिवारिक एस्टेट में अपनी शादी का तीन दिवसीय जश्न मनाया। 33 वर्षीय ममदानी और उनकी दुल्हन, 27 वर्षीय रमा दुवाजी ने दिसंबर में दुबई में अपनी सगाई और शादी की रस्में निभाईं, उसके बाद न्यूयॉर्क शहर में एक नागरिक समारोह आयोजित किया। नवीनतम समारोह ममदानी के जन्मस्थान युगांडा में देश की राजधानी कंपाला के एक धनी उपनगर, बुज़िगा हिल में स्थित पारिवारिक एस्टेट में हुआ। 21 जुलाई को यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ममदानी ने कहा कि मैं परिवार और दोस्तों से मिलने युगांडा आया हूँ।

इसे भी पढ़ें: हम डरने वाले नहीं हैं...ट्रंप की धमकियों के आगे तनकर खड़ा हो गया ये भारतवंशी

अमेरिका के न्यू यॉर्क से डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट विधायक जोहरान ममदानी की युगांडा में हुई शादी इस समय अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह शादी किसी - आम समारोह जैसी नहीं, बल्कि एक राष्ट्राध्यक्ष के निजी कार्यक्रम जैसी भव्य थी। शादी स्थल पर भारी संख्या में सशस्त्र सुरक्षाकर्मी, सड़क बंद, और - फोन जैमर लगाए गए थे ताकि कोई बाहरी खलल या रिकॉर्डिंग न हो सके। मेहमानों को खास पास के जरिए प्रवेश दिया गया और मीडिया को समारोह से दूर रखा गया। मेहमानों को फोन इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी गई थी। कई मेहमानों ने बताया कि फोन जैमर की वजह से वहां कोई नेटवर्क नहीं आ रहा था। यह गोपनीयता इतनी कड़ी थी कि सोशल मीडिया पर केवल छिटपुट तस्वीरें ही सामने आ सकीं। ममदानी अमेरिका में एक समाजवादी नेता हैं, जो आर्थिक समानता, टैक्स न्याय और पूंजीवाद विरोधी नीतियों की वकालत करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: विभाजन की आग को हवा दे रहे ट्रंप, जोहरान ममदानी की दो टूक- अपना काम बंद नहीं करूंगा

ममदानी सात साल की उम्र में अमेरिका चले गए और 2018 में वहाँ के नागरिक बन गए। वह प्रशंसित भारतीय फ़िल्म निर्माता मीरा नायर और प्रख्यात युगांडाई शिक्षाविद महमूद ममदानी के पुत्र हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा करके पुष्टि की कि वह अपनी शादी का जश्न मनाने के लिए युगांडा में हैं।


प्रमुख खबरें

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन