Trump Putin Meeting होते ही रूस क्यों जाएंगे जयशंकर? विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट

By अभिनय आकाश | Aug 14, 2025

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की रूस यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के व्यापार, आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के 26वें सत्र के लिए मास्को जाने की उम्मीद है। यह इस महीने के अंत में होने वाला है। आपको बता दें कि जयशंकर 21 अगस्त को मास्को का दौरा करेंगे और देश के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ वार्ता करेंगे। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि दोनों मंत्री हमारे द्विपक्षीय एजेंडे के प्रमुख मुद्दों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय ढाँचे के भीतर सहयोग के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Putin-Trump वार्ता हुई फेल तो...अमेरिका ने भारत को दी बड़ी धमकी

जयशंकर की रूस यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की रूस यात्रा के कुछ ही हफ़्तों बाद होगी। माना जा रहा है कि ये यात्राएँ पहले से तय हैं, लेकिन ये ऐसे समय में हो रही हैं जब रूसी तेल की खरीद पर भारत पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में भारी गिरावट आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर यूक्रेन के खिलाफ रूसी युद्ध को तेल खरीद के ज़रिए वित्तपोषित करने का आरोप लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: Evolution Of Indian Foreign Policy: आदर्शवाद से यथार्थवाद, कैसे बदली भारत की विदेश नीति?

वर्ष के अंत तक रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के भी भारत आने की उम्मीद है, जो 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण आक्रमण शुरू करने के बाद से उनकी पहली भारत यात्रा होगी, जिसके कारण दुनिया में राजनयिक अलगाव पैदा हो गया था। इस महीने के अंत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाएँगे। पुतिन के भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है। दुनिया के खिलाफ ट्रंप के टैरिफ युद्ध के मद्देनजर, जिसका सबसे ज़्यादा असर भारत पर पड़ने वाला है, ऐसे सुझाव दिए गए हैं कि भारत को अमेरिकी निर्यात बाज़ार के विकल्प तलाशने के लिए 'आरआईसी' जैसे मंचों पर रूस और चीन के साथ द्विपक्षीय या बहुपक्षीय रूप से काम करना चाहिए।


प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना