विल यंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ठोका पहला शतक, केन विलियमसन के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

By Kusum | Feb 19, 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला मेजबान देश पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के  सलामी बल्लेबाज विल यंग ने चैंपियंस ट्रॉफी का पहला शतक ठोका है। यंग ने बुधवार को पाकिस्तान के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। उन्होंने कराची के नेशनल स्टेडियम में मजबूती से एक छोर संभाला और 104 रनों की पारी खेली। उन्होंने 113 गेंदों का सामना करने के बाद 12 चौके और एक छक्का जड़ा। ये उनके वनडे करियर का चौथा शतक है। यंग ने पहली बार किसी आईसीसी प्रतियोगिता में सेंचुरी जड़ने का कमाल किया। 


केन विलियमसन के स्पेशल क्लब में एंट्री

32 वर्षीय यंग ने दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है। वह चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के चौथे प्लेयर बन गए हैं। विलियमसन ने 2017 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रन की पारी खेली थी। पूर्व कीवी प्लेयर क्रिस केर्न्स ने साल 2000 में टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ नाबाद 102 रन जुटाए। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर नाथन एस्टल ने 2004 में अमेरिका के सामने नाबाद 145 रन की पारी खेली थी। 


चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले कीवी प्लेयर

145*- नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल-2004

 102*- क्रिस केर्न्स बना भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल

100- केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017

 100*- विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

प्रमुख खबरें

Manipur में अलग-अलग अभियानों में हथियारों का जखीरा बरामद, 40 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट

सोच-समझकर बनाएं न्यू ईयर का प्लान, इन रास्तों पर लग सकता है जाम, पढ़ लें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे