Winston Salem: जर्मनी के सैड्रिक मार्सेल को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे प्रजनेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2019

वाशिंगटन। भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने रविवार को यहां जर्मनी के सैड्रिक मार्सेल स्टेब को सीधे सेटों में हराकर एटीपी विनस्टन सलेम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। 

इसे भी पढ़ें: Tennis: मेडिसन कीज और दानिल मेदवेदेव ने जीता सिनसिनाटी मास्टर्स ओपन का खिताब

विश्व रैंकिंग ताजा जारी सूची में दो पायदान चढ़कर 89वें स्थान पर पहुंचने वाले प्रजनेश ने विश्व में 253वें नंबर के स्टेब को एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-4 से हराया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी बेनोइट पियरे से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिली थी। 

इसे भी पढ़ें: Davis Cup: AITA से नाराज भारतीय टेनिस संघ ने की पाकिस्तान से मैच हटाने की मांग

पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन प्रजनेश ने चौथे गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर 3-1 से बढ़त बनायी और फिर यह सेट जीतने में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। प्रजनेश ने चौथे गेम में तब स्टेब की सर्विस तोड़ी थी जबकि वह शुरू में 0-40 से पीछे थे। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने पहले आठ गेम तक अपनी सर्विस बचाये रखी। प्रजनेश ने नौवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लिया जो निर्णायक साबित हुआ। 

इसे भी पढ़ें: US Open 2019: पूर्व चैंपियन स्टॉसर और युवा कोको गॉफ को वाइल्ड कार्ड

प्रजनेश अब इस साल इंडियन वेल्स में पियरे के खिलाफ मिली जीत से प्रेरणा लेकर अगले मैच में उतरेंगे। विश्व में 30वें नंबर फ्रांसीसी खिलाड़ी और भारतीय स्टार के बीच अब तक केवल यही मुकाबला हुआ है जिसमें प्रजनेश ने 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की थी। 

प्रमुख खबरें

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता