Tennis: मेडिसन कीज और दानिल मेदवेदेव ने जीता सिनसिनाटी मास्टर्स ओपन का खिताब

madison-keys-win-surprise-cincinnati-titles
[email protected] । Aug 19 2019 11:32AM

मेडिसन कीज ने रविवार को यहां एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 7-5, 7-6 (7/5)से हराकर डब्ल्यूटीए सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। वर्ष 2017 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली कीज के करियर का यह पांचवां और इस सत्र का दूसरा खिताब है।

सिनसिनाटी। मेडिसन कीज ने रविवार को यहां एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 7-5, 7-6 (7/5) से हराकर डब्ल्यूटीए सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। वर्ष 2017 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली कीज के करियर का यह पांचवां और इस सत्र का दूसरा खिताब है। उन्होंने अप्रैल में चार्ल्सटन ओपन का खिताब जीता था। 

इसे भी पढ़ें: Davis Cup: AITA से नाराज भारतीय टेनिस संघ ने की पाकिस्तान से मैच हटाने की मांग

चोट से उबरने के बाद वापसी कर रही कुजनेत्सोवा की कीज ने दोनों सेट में दसवें गेम में सर्विस तोड़ी। विंबलडन में दूसरे दौर में बाहर होने और हाल में दो टूर्नामेंट में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ने वाली कीज ने कहा, ‘‘अगर मेरी टीम एक सप्ताह पहले मुझसे कहती कि मैं यहां चैंपियन बनूंगी तो मैं उनकी हंसी उड़ा देती।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़