नए साल की मुबारकबाद शरीयत के खिलाफ: बरेलवी मौलाना

By अजय कुमार | Dec 30, 2024

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नए वर्ष की मुबारकबाद देना और जश्न मनाना शरीयत के अनुसार नाजायज बताया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि नए साल का आगाज होने वाला है और नौजवान लड़के और लड़कियां जश्न मनाकर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं।

इसे भी पढ़ें: नए साल पर खुशी मनाने की छूट, लेकिन हुड़दंग बर्दाश्त नहीं: यूपी डीजीपी

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि नया साल जनवरी से शुरू होता है जो अंग्रेज, ईसाइयों का नया साल है। ईसाइयों का मजहबी, धार्मिक कार्यक्रम है और उसे वे हर साल के पहले दिन जश्न के रूप में मनाते हैं। इसलिए मुसलमानों को नए साल का जश्न मनाना जायज नहीं है। मौलाना ने कहा कि नए साल का जश्न मनाना, एक दूसरे को मुबारकबाद देना, पटाखे दागना, तालियां बजाना, शोर मचाना, सीटियां बजाना, लाइट बंद करके हुड़दंग करना और फिर लाइट को दोबारा जलाना, नाच गाना करना, शराब पीना, जुआ खेलना, मोबाइल वाट्सएप से एक-दूसरे को मैसेज भेजकर मुबारकबाद देना, ये सारे काम शरीयत की रोशनी में नाजायज हैं।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव