Asian Games में महिला टीम ने पक्का किया पदक, बांग्लादेश को हराकर पहली बार फाइनल में बनाई जगह

By रितिका कमठान | Sep 24, 2023

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हांगझोउ में हो रहे एशियाई गेम्स के फाइनल मैच में जगह पक्की कर ली है। भारत और बांग्लादेश के बीच 24 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने 8 विकेट से बांग्लादेश को मात दी है। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 52 रनों का आसान टारगेट दिया था।

भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 8.2 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से जेमिमा रुद्राक्ष ने 20 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं एशियाई गेम्स के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम का सिल्वर पदक पक्का हो चुका है। अगर भारतीय टीमों फाइनल मुकाबले में जीती है तो वह गोल्ड मेडल विजेता बन जाएगी। भारतीय महिला टीम ने पहली बार एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बता दें कि फाइनल मुकाबले के लिए दूसरी प्रतिद्वंद्वी टीम का चयन अभी नहीं हो पाया है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होना है जिसके बाद जीतने वाली टीम का सामना भारतीय टीम के साथ होगा।

ऐसा रहा था मुकाबला
पूजा वस्त्राकर की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को मात दी है। दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज पूजा ने भारत से रवानगी से ठीक पहले टीम में अंजलि सरवानी की जगह ली थी। इस मैच में पूजा ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए और करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 51 रन पर आउट हो गई जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है।

वस्त्राकर और टिटास साधु ने नयी गेंद से कहर बरपाते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बांधे रखा। सिर्फ कप्तान निगार सुल्ताना (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी। भारत ने 8 . 2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कनिका आहूजा (नाबाद 1) और जेमिमा रौड्रिग्स (नाबाद 20) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। भारत ने कप्तान स्मृति मंधाना (सात) और शेफाली वर्मा (17) के विकेट गंवाये। भारतीय टीम नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना खेल रही है जो दो मैचों का निलंबन झेल रही है। 

हरमनप्रीत को कुछ महीने पहलेएक श्रृंखला में बांग्लादेशी अंपायरिंग की आलोचना करने के कारण निलंबन झेलना पड़ा था। वस्त्राकर ने पहली ही गेंद पर शाती रानी (0) को आउट करके बेहतरीन शुरूआत की। उन्होंने इसी ओवर में शमीमा सुल्ताना को पगबाधा आउट किया जबकि शोभना मोस्तारी भी टिक नहीं सकी। पहले तीन ओवर में तीन विकेट लेकर पूजा ने भारत का शिकंजा कस दिया। टिटास ने उनका बखूबी साथ देते हुए सोरना अख्तर को बोल्ड किया। बीच के ओवरों में स्पिनरों ने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। कुछ बल्लेबाजों के रनआउट होने से बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ गई। 

प्रमुख खबरें

Sambit Patra का ममता पर तीखा वार: Amit Shah नहीं, भारत को दे रही हैं धमकी!

March 2026 के बाद DMRC यमुना के डूब क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगी : Delhi High Court

Goa में तीसरे जिले के गठन की अधिसूचना सरकार जल्द जारी करेगी: Pramod Sawant

BMC elections: एक उत्तर भारतीय और 2 मुस्लिम उम्मीदवार, राज ठाकरे ने 53 प्रत्याशियों का किया ऐलान