कोरोना वायरस पर जी20 देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं: ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2020

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोविड-19 पर जी20 नेताओं की आपात वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका इस विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए दुनियाभर में अपने मित्रों और साझेदारों के साथ काम कर रहा है तथा उनके प्रयासों में समन्वय स्थापित कर रहा है। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने समस्या के बारे में बात की और उम्मीद है कि यह लंबे समय तक समस्या बनी नहीं रहेगी। अमेरिका इस विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए दुनियाभर में अपने दोस्तों और साझेदारों के साथ काम कर रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: बगदाद के ग्रीन जोन में दागे गए रॉकेट, अमेरिकी दूतावास को बनाया गया निशाना

इसे अच्छी बैठक बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कई अलग सुझाव, कई अच्छे सुझाव है, हम एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दुनियाभर के नेता उस समस्या पर बात करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एकजुट हुए जिसने अभी 151 देशों को अपनी जद में ले रखा है।’’ ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने चर्चा की कि इन सभी देशों के लिए तत्काल सूचना और आंकड़े साझा करना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘हम काफी हद तक ऐसा कर भी रहे हैं लेकिन हम और ज्यादा ऐसा करेंगे और एक-दूसरे को सूचित करेंगे कि हम इससे कैसे लड़ रहे हैं। यह थोड़ा अलग है लेकिन हम अलग तरीके से इससे निपट रहे हैं लेकिन इसमें काफी समरूपता है।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना: 5,000 अरब डॉलर देंगे जी-20 देश, PM मोदी बोले- वैश्विक समृद्धि के लिए आर्थिक लक्ष्य के बजाय मानव को रखें

बाद में ट्रम्प ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के साथ बातचीत की। टेलीफोन पर हुई इस बातचीत में उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के प्रयासों और इसके आर्थिक असर पर चर्चा की। इस बीच, यूएस चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने कोविड-19 पर जी20 बैठक के बयान की प्रशंसा की जिसमें इस महामारी से लड़ने, वैश्विक अर्थव्यवस्था बचाने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार विवाद सुलझाने में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई गई है।

प्रमुख खबरें

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti

Mahindra XUV 3XO: लॉन्च हो गई महिंद्रा की ये धांसू SUV! जानें कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

Brahma Kumaris Godlywood Studio द्वारा निर्मित 3D एनिमेशन आध्यात्मिक फिल्म ‘The Light’ की भोपाल मे स्क्रीनिंग

Gandey विधानसभा उपचुनाव के लिए JMM उम्मीदवार के रूप में Kalpana Soren ने किया पर्चा दाखिल