By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2018
काठमांडो। विश्व बैंक ने नेपाल के लिये 30 करोड़ डॉलर के कर्ज को आज मंजूरी दे दी। नेपाल तकरीबन तीन साल पहले आए भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्रों में पुननिर्माण कार्य के लिये धन जुटाने के लिये अब भी संघर्ष कर रहा है। गौरतलब है कि अप्रैल 2015 में नेपाल में आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में तकरीबन नौ हजार लोगों की मौत हुई थी और पांच लाख से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए थे।