संयुक्त राष्ट्र कर्मी को रिहा करने की विश्व निकाय की अपील ठुकराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2016

संयुक्त राष्ट्र। इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के उस कर्मी को रिहा करने की विश्व निकाय की अपील ठुकरा दी है जिस पर हमास की मदद करने का आरोप है। संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मचारी को इस आधार पर रिहा करने की अपील की थी कि उसे राजनयिक छूट प्राप्त है। इजराइल के राजदूत डेन्नी डेनॉन ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र के विधि मामलों के दफ्तर ने वहीद बोर्श को रिहा करने के लिए एक औपचारिक गुजारिश पत्र जारी किया था जो संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के लिए काम करता था।

 

अगस्त के शुरू में इजराइल की एक अदालत ने फिलस्तीन के 38 वर्षीय इंजीनियर पर गाजा में यूएनडीपी की एक परियोजना के 300 टन मलबे को हमास के लिए एक जेट्टी बनाने की खातिर भेजने का आरोप लगाया था। डेनॉन ने पत्र की प्रतिक्रिया में कहा, ''हम आतंकवादियों को छूट नहीं देते जो हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।’’ संयुक्त राष्ट्र में इजराइली मिशन की ओर से जारी किए गए एक बयान में उन्होंने कहा कि इजराइल कानून के मुताबिक चलता है और इस मामले में भी हम ऐसा ही करेंगे। विधि मामलों के कार्यालय ने दलील दी कि बोर्श को संयुक्त राष्ट्र कर्मी के तौर पर गिरफ्तारी और कानूनी प्रक्रिया से छूट मिली हुई है। साथ ही कार्यालय ने अनुरोध किया था कि संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को जेल में उससे मिलने की अनुमति दी जाए।

 

प्रमुख खबरें

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता Manoj Jarange अस्पताल में भर्ती

Himachal Pradesh: बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटना में पायलट की मौत

Prime Minister Modi ने पुस्तकों और पुस्तकालयों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया

Kasaragod में सतर्कता विभाग ने सर्वेक्षण अधिकारी की एवज में रिश्वत लेते एजेंट को गिरफ्तार किया