WPL 2023 में आज MI और UPW के बीच होगा एलिमिनेटर मुकाबला, मिलेगी दूसरी फाइनलिस्ट टीम

By रितिका कमठान | Mar 24, 2023

महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल को टीम से फाइनल में भिड़ने के लिए मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस।मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को फाइनल में दिल्ली।कैपिटल के खिलाफ भिड़ने का मौका मिलेगा। आज के मुकाबले की विजेता टीम दिल्ली के सामने ट्रॉफी को दावेदारी पेश करेगी। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें की मुंबई ने इस लीग के शुरुआती पांच मुकाबले जीते थे। मुंबई के प्रदर्शन से जाहिर था की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी, लेकिन ग्रुप स्टेज के अंत में पहुंचने के दौरान दो मैच हारकर यह टीम सीधे फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। वहीं यूपी ने शुरुआती टूर्नामेंट में दौरान खराब प्रदर्शन से उबरते हुए अंत में अच्छा प्रदर्शन किया और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

पिच रिपोर्ट
टी-20 के मुकाबलों के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच अबतक बैलेंस दिखी है। पिछले 10 मैचों में इस फील्ड पर पहली पारी का औसत स्कोर 144 रन रहा है। अगर कोई टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करती है तो ये उसके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। ये मुकबाला बेहद रोमांचक रहने वाला है। बीते कुछ मुकाबलों से मुंबई का शीर्षक्रम फॉर्म में नहीं है। मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला जमकर चल रहा है। यूपी को टीम भी दमदार प्रदर्शन कर रही है।

यह देख सकेंगे मैच
महिला प्रीमियर लीग की दूसरी फाइनलिस्ट टीम आज के मुकाबले के बाद मिलेगी। इस मैच को जियो सिनेमा ऐप के जरिए देखा जा सकता है। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी, जबकि टॉस के लिए 7 बजे दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आएंगे।

यूपी वॉरियर्स (UP-W):
देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, लॉरेन बेल, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़। 

मुंबई इंडियंस (MI-W):
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नट-साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, सायका इशाक, हुमैरा काज़ी और जिंतिमनी कलिता। 

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला