'कांग्रेस का पोषित आतंकवादी था यासीन मलिक', नरोत्तम मिश्रा ने पूछा- क्या राहुल गांधी की तरफ से आया कोई ट्वीट ?

By अनुराग गुप्ता | May 26, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यासीन मलिक के बहाने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। दरअसल, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं में से एक यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि यासीन मलिक को जिन अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया है वे गंभीर प्रकृति के हैं। 

इसे भी पढ़ें: यासीन मलिक की सजा पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची, PM शहबाज शरीफ ने बताया काला दिन 

कांग्रेस पर भड़के नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के नेताओं की तरफ से यासीन मलिक के बारे में कोई ट्वीट आया क्या ? यह सिद्ध करता है कि यासीन मलिक कांग्रेस का पोषित आतंकवादी था। कोर्ट ने उसे आतंकवादी सिद्ध किया है। कोई राजनीतिक दल का उस पर आरोप लगी है। वैसे तो यासीन मलिक ने टीवी पर हत्या करने का मामला खुद स्वीकार किया था । यह साबित हो गया है कि कांग्रेस देश तोड़ने वालों के पीछे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दोपहर 3.30 बजे सजा सुनाएगा कोर्ट, आतंकवादियों से कनेक्शन का आरोप  

यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा

टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा हुई। कोर्ट ने यासीन मलिक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग अवधि की सजा सुनाईं। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। यासीन मलिक को दो अपराधों- आईपीसी की धारा 121 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना) और यूएपीए की धारा 17 (आतंकवादी गतिविधियों के लिए राशि जुटाना) के लिए दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress