संदिग्ध अल कायदा हमले में यमन के उप गृहमंत्री के बेटे की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

सना। यमन के एक अधिकारी की कार को स्पष्ट रूप से निशाना बनाकर किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। एक सुरक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि उप गृहमंत्री अली नासेर लखशेह के बड़े बेटे की इस हमले में मौत हो गई। उनकी कार पर रॉकेट से ग्रेनेड दागा गया था। यह हमला दक्षिणी अबयान प्रांत में हुआ।

 

मंत्री की पत्नी, उनका एक अन्य बेटा और उनकी एक बेटी इस हमले में घायल हो गए हैं। यह अभी साफ नहीं है कि उप गृहमंत्री हमले के समय खुद कार में मौजूद थे या नहीं। अधिकारी ने बताया कि इस हमले के पीछे अल कायदा आतंकवादियों का हाथ है। हाल के सप्ताह में अबयान में ‘अल कायदा इन द अरेबियन पेनिनसुला’ (एक्यूएपी) ने कई हमले किए हैं। इस महीने की शुरुआत में संदिग्ध आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई।

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त