लॉकडाउन पर योगी बोले, केन्द्र के निर्देश पर ही प्रदेश में आगे की रणनीति तय करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार लॉकडाउन के बारे में कुछ कार्यों के लिये सशर्त छूट देती है तो उन्हें राज्य में भी लागू किया जाएगा। योगी ने अपने सरकारी आवास पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ बैठक में कहा कि लॉकडाउन के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किये जाएंगे, राज्य सरकार उनका अनुपालन करेगी।

इसे भी पढ़ें: SC के फैसले से सिद्ध हो गया कि राज्यपाल का शक्ति परीक्षण का फैसला बिलकुल सही था: शिवराज

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को राष्ट्र के नाम दिये जाने वाले संदेश के क्रम में आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार अगर कुछ कार्यों के लिए सशर्त छूट देती है, तो उन्हें प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। योगी ने विभिन्न मंत्रियों की अगुवाई वाली विभागवार समितियों से लॉकडाउन के मद्देनजर उनकी सिफारिशों के बारे में विचार-विमर्श भी किया।

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 20वें दिन मौत के आंकड़े में सबसे बड़ी वृद्धि, अब तक 324 मरे

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल से सभी मंत्री अपने-अपने कार्यालय में बैठेंगे, उनसे सम्बन्धित प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भी अपने दफ्तर में बैठना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे अफसर अपने विभाग के मंत्री के मार्गदर्शन में कार्यों के सम्पादन के सम्बन्ध में सामाजिक मेलजोल से दूरी रखते हुए समुचित निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ कर्मचारियों को लॉकडाउन में निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवश्यकतानुसार बुलाने की व्यवस्था भी की जाए।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी