आप विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2016

आप के एक पूर्व कार्यकर्ता ने उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसके जवाब में उनके एक समर्थक ने भी हमला मामले में जवाबी प्राथमिकी दर्ज कराई है। जवाबी प्राथमिकी पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर थाने में दर्ज कराई गई है। अपनी प्राथमिकी में आप के पूर्व कार्यकर्ता और मोहन गार्डन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष हेनरी जॉर्ज ने बाल्यान और उनके सहयोगियों पर उनके कार्यालय में रविवार दोपहर जबरन घुसने, उन पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

 

पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा कि बाल्यान के खिलाफ भादंसं की धारा 323, 341, 451 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विधायक के एक सहयोगी की शिकायत पर जॉर्ज के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत