By रेनू तिवारी | Dec 05, 2024
1999 में फिल्म 'सूर्यवंशम' रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन ईवीवी सत्यनारायण ने किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। आज भी यह फिल्म टीवी पर इतनी बार दिखाई जाती है कि लोगों को हर सीन, यहां तक कि डायलॉग भी याद रहते हैं। लेकिन क्या आप इसमें गौरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को जानते हैं? गौरी ने फिल्म में अमिताभ बच्चन को रिजेक्ट किया था।
गौरी का असली नाम
'सूर्यवंशम' में गौरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम रचना बनर्जी है। उन्होंने बंगाली और उड़िया फिल्मों में काम किया है। वह कुछ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी दिखाई दी हैं।
इंडस्ट्री में आने के बाद रचना बनर्जी ने अपना नाम बदल लिया। उन्होंने प्रोसेनजीत चटर्जी और चिरंजीवी के साथ भी स्क्रीन शेयर की है।
रचना बनर्जी ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। वह ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से खड़ी हुईं और हुगली सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को हराया.
रचना बनर्जी ने अपने करियर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल सका और आज वह इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं।
रचना बनर्जी की शादी उनके सह-कलाकार सिद्धांत महापात्र से हुई थी लेकिन 2004 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2007 में प्रबल बसु से शादी की लेकिन 2016 में उनसे अलग हो गईं। अब उनका एक बेटा है।
Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi