आप अपने देश में कुछ और कहते हैं और सऊदी-दुबई में जाकर मुसलमानों से मिलते हैं, वक्फ कानून को लेकर ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर कटाक्ष

By अभिनय आकाश | Apr 17, 2025

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए उन पर मुसलमानों के खिलाफ होने लेकिन पश्चिम एशियाई देशों में उनका आतिथ्य प्राप्त करने का आरोप लगाया। एएनआई ने मुस्लिम मौलवियों के साथ एक बैठक में सभा को संबोधित करते हुए बनर्जी के हवाले से कहा कि आप मुसलमानों के खिलाफ हैं, लेकिन सऊदी अरब में आप मुसलमानों से मिलते हैं। यदि आप दुबई, संयुक्त अरब अमीरात जाते हैं, तो आप वहां किसका आतिथ्य लेते हैं। आप अपने देश में कुछ और कहते हैं और बाहर कुछ और। उन्होंने भारत समूह से वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ एकजुट रहने और एक साथ लड़ने की अपील की, जिसके पारित होने पर विपक्ष की ओर से कड़ी आपत्तियां और विरोध देखा गया है।

इसे भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद जल रहा है, हिंदू पलायन कर रहे हैं: ममता ने वक्फ विरोध पर क्यों साधी है चुप्पी

ममता बनर्जी ने कहा कि आइए हम एकजुट रहें और साहसपूर्वक मिलकर लड़ें। यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है; इसका असर हर किसी पर पड़ेगा। आज ये आपके खिलाफ हो रहा है. कल ये किसी और के ख़िलाफ़ होगा। अब वे यूसीसी लाना चाहते हैं। बनर्जी की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तनाव के बीच आई है, जहां हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। राज्य पुलिस ने हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। 

इसे भी पढ़ें: किरेन रिजिजू का बड़ा आरोप, वक्फ को लेकर बंगाल में हिंसा भड़का रही हैं CM ममता

एसआईटी में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खुफिया शाखा), दो उपाधीक्षक - एक काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स (सीआईएफ) से और दूसरा आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) से - पांच निरीक्षक (चार सीआईडी ​​से और एक ट्रैफिक पुलिस से) और सुंदरबन पुलिस जिले के तहत साइबर अपराध पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

Delhi Pollution | दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, 27 स्टेशन पर एक्यूआई 400 के पार

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में चार्जशीट से हड़कंप, काली कमाई में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की हिस्सेदारी, 250 करोड़ के लेनदेन का आरोप

IGI एयरपोर्ट पर हंगामा: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री को पीटा! पायलट के खिलाफ FIR दर्ज

BJP ने भारत के संस्थागत ढांचे पर कब्ज़ा कर लिया है, राहुल गांधी ने जर्मनी से केंद्र पर नया हमला बोला