गुरुग्राम में भोजन गिरने को लेकर हुए झगड़े में युवक की हत्या, साथी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2025

 गुरुग्राम में 19 वर्षीय युवक को अपने सहकर्मी के साथ हुए झगड़े के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना गांधी नगर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन इमारत में 14 अगस्त की रात को हुई, जहां उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर निवासी पप्पू कुमार (35) रहता था और दो अन्य व्यक्ति उमेश तथा राजेश के साथ काम करता था।

मृतक पप्पू के छोटे भाई द्वारा दर्ज करायी शिकायत के अनुसार, खाना गिरने को लेकर उमेश और पप्पू के बीच झगड़ा हो गया इस पर राजेश ने स्थिति को शांत करने के लिए बीच-बचाव किया। इसके बाद पप्पू इमारत की तीसरी मंजिल पर चला गया।

उमेश उसके पीछे गया और उसे तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। शिकायत के बाद शिवाजी नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और पप्पू के ही इलाके के रहने वाले उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अपराध करने के बाद वह भाग गया और उत्तर प्रदेश तथा बिहार में विभिन्न स्थानों पर छिपता रहा। हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya की 59 रन की तूफानी पारी से भारत 1-0 से आगे, कटक टी20 में अफ्रीका 74 पर ढेर

Pat Cummins की एशेज़ में वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट से पहले मज़बूत स्थिति में

दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में स्थान, वैश्विक पहचान हुई और मजबूत

दिल्ली में खुली जलाने और तंदूर में कोयला उपयोग पर सख्त प्रतिबंध, AQI अब भी ‘poor’ श्रेणी में