जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने क्रिकेट को कहा अलविदा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2019

चटगांव। जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मास्काद्जा ने कहा कि शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबला उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था। हालांकि इस घोषणा के दौरान वह अपने आंसुओं को नहीं रोक पाये। दोनों टीमों ने चटगांव में उनके बल्लेबाजी के लिये उतरने पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया था।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान को हराकर जिम्बाब्वे ने दर्ज की टूर्नामेंट की पहली जीत

इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे की अफगानिस्तान पर टी20 मैच में सात विकेट की जीत में 42 गेंद में 71 रन की पारी खेली। यह टीम की टी20 मैचों में अफगानिस्तान पर पहली जीत थी।

इसे भी पढ़ें: लंबे समय तक सत्ता में राज करने वाले पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे का 95 वर्ष की उम्र में निधन

मास्काद्जा ने इस तरह अपने 18 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरिय का अंत पांच छक्के और चार चौके से किया। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह काफी विशेष था। टीम की अगुआई करके जीत दिलाना सचमुच विशेष है।’’

प्रमुख खबरें

अध्ययन के मुताबिक चंद्रमा पर दोहन करने योग्य गहराई में और जमा हुआ जल: ISRO

भारत ने दोस्‍त इजरायल को द‍िया झटका, फिलिस्तीन को UN में सदस्यता देने का किया समर्थन

सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के रहे मोदी के 10 साल, Bihar में बोले JP Nadda- करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

धमकी भरे आतंकी ईमेल, स्कूली आपातकाल और दहशतजदा छात्र-अभिभावक