हांगकांग में चीनी कंपनी जेडटीई को झटका, शेयर में आई 39% की गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2018

हांगकांग। चीन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी जेडटीई के शेयरों में यहां आज कारोबार शुरू बहाल होने पर शेयर में 39% की गिरावट आई। कंपनी ने प्रतिबंधों के उल्लंघन के एक मामले में अमेरिका के साथ समझौता कर लिया है। हांगकांग में शुरूआती कारोबार में कंपनी का शेयर 39.22 प्रतिशत टूटकर 15.56 (हांगकांग) डालर रहा। शेनजेन में यह अपनी 10 प्रतिशत की दैनिक सीमा टूटकर 28.18 युआन रहा। 

 

उल्लेखनीय है कि जेडटीई के शेयर में कारोबार अप्रैल में निलंबित कर दिया गया था। अमेरिका ने कहा था कि अमेरिकी कंपनियों द्वारा उसने उसे जरूरी साफ्टवेयर व हार्डवेयर कलपुर्जे बेचने पर रोक लगा दी है। 

 

अमेरिका का कहना था कि कंपनी अपने उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है जो कि ईरान व उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार थे। कंपनी पर इन उल्लंघनों के लिए पिछले साल 1.2 अरब डालर का जुर्माना लगाया गया। 

पिछले सप्ताह दोनों पक्षों में एक समझौता हुआ जिसके तहत प्रतिबंधों की जगह एक अरब डालर का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही संभावित भावी उल्लंघनों की भरपाई के लिए एस्क्रो खाते में 40 करोड़ डालर रखने होंगे।

प्रमुख खबरें

Punjab: फिरोजपुर में बेअदबी मामले में19-वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली कांग्रेस ने फर्जी खबरें फैलाने के लिए भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Odisha को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एक ऊर्जावान सरकार की जरूरत है: Jaishankar

Southern Brazil में भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत