कंगना रनौत के साथ हुई 'कार्रवाई' पर बॉलीवुड चुप! अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाला गैंग गायब

why Bollywood silent on action with Kangana Ranaut
रेनू तिवारी । Sep 10 2020 3:05PM

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने 9 सितंबर को अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया। यह घर कंगना अपने ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करती थी। बीएमसी की कार्यवाही में लगभग 2-3 करोड़ का नुकसान हुआ है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने 9 सितंबर को अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया। यह घर कंगना अपने ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करती थी। बीएमसी की कार्यवाही में लगभग 2-3 करोड़ का नुकसान हुआ है। जब ये सब हुआ तो कंगना  मुंबई पहुंची भी नहीं थी। इसके बाद मुंबई पहुंचने पर वह सिलसिलेवार ट्वीट और वीडियो के जरिये शिवसेना तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसी।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना के लिए बुरी खबर! अध्ययन ने कहा- मेरा नाम ना खींचा जाए, कंगना से कोई रिश्ता नहीं

कंगना के सपोर्ट में बॉलीवुड का कोई भी सुपरस्टार सामने नहीं आया। एक लड़की की मेहनत की कमाई का घर एक राजनीतिक बदले की आग में तोड़ दिया जाता है और कोई कुछ नहीं बोलता। कंगना जिस इंडस्ट्री में वह सालों से काम कर रही हैं उस इंडस्ट्री के लोगों ने भी एक प्रतिक्रिया नहीं दी है। अक्षय कुमार, सलमान खान, सैफ अली खान,  अजय देवगन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर सब के सब चुक है। सीएए. एनआरसी, जेएनयू , रिया चक्रवर्ती, का दुख सबको दिखा क्या कंगना रनौत के साथ कोई क्यों नहीं खड़ा हुआ? बॉलीवुड इंडस्ट्री में शिवसेना सरकार का ये आतंक और अन्याय किसी को कैसे नहीं दिखा? आखिर सबने चुप्पी क्यों साधी हुई है? अजय देवगन, सैफ अली खान, स्वरा भास्कर, आर माधवन, राज कुमार राव, एकता कपूर जैसे लोगों के साथ कंगना कान कर चुकी है लेकिन इनमें से किसी ने भी कंगना रनौत के साथ हुई नाइंसाफी पर कुछ नहीं बोला। 

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अपने बंगले को ‘‘राम मंदिर’’ और खुद को छत्रपति शिवाजी की बेटी बताया। चंडीगढ़ से विमान के जरिए अपराह्न करीब ढाई बजे कंगना के मुंबई हवाईअड्डे पहुंचने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वहां उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मुंबई पुलिस के बारे में अपने बयान के कारण उन्हें यहां विरोध का सामना करना पड़ रहा है। काले झंडे लिए शिवसेना कार्यकर्ताओं को हवाईअड्डे के बाहर देखा गया। कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, अभिनेत्री के समर्थन में आरपीआई (ए) और करणी सेना के कार्यकर्ता भी वहां एकत्र थे।

अभिनेत्री को केंद्र द्वारा वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किये गये एक वीडियो संदेश में शिवसेना प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलके मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है...आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, यह वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता।’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘... मुझे पता तो था कि कश्मीर पंडितों पर क्या बीती है, आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी और अपने देशवासियों को जगाउंगी क्योंकि मुझे पता था कि यह हमारे साथ होगा तो होगा, लेकिन मेरे साथ हुआ इसका कोई मतलब है कि इसके कोई मायने हैं। ’’ उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘...उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता, ये जो आतंक है, अच्छा हुआ मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं। ’’ इससे पहले दिन में सिलसिलेवार पोस्ट में कंगना ने कहा कि उनके घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़