Swiggy आईपीओ के माध्यम से जुटाएगी 10,414 करोड़ रुपये, शेयरधारकों से मिली मंजूरी

Swiggy
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

खाना मंगाने एवं घरेलू उत्पादों की आपूर्ति करने वाली प्रमुख ऑनलाइन कंपनी स्विगी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 10,414 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह विशेष प्रस्ताव 23 अप्रैल को स्विगी की असाधारण आम बैठक में पारित किया गया है। कंपनी की योजना नए इक्विटी शेयर जारी कर 3,750 करोड़ रुपये जुटाने की है।

नयी दिल्ली । होटल से खाना मंगाने की सुविधा देने एवं घरेलू उत्पादों की आपूर्ति करने वाली प्रमुख ऑनलाइन कंपनी स्विगी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 10,414 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी को इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। सूत्रों ने कहा कि 23 अप्रैल को स्विगी की असाधारण आम बैठक में एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की कंपनी की योजना नए इक्विटी शेयर जारी कर 3,750 करोड़ रुपये जुटाने की है। 

कंपनी इसके अलावा 6,664 करोड़ रुपये का बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएगी। सूत्रों ने कहा कि आईपीओ से पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 750 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। स्विगी 2014 में स्थापित हुई थी और इसका बाजार पूंजीकरण 10 अप्रैल, 2024 को 12.7 अरब डॉलर था। कंपनी की वार्षिक आय 31 मार्च, 2023 को 1.09 अरब डॉलर थी। स्टार्टअप के बारे में जानकारी देने वाला वैश्विक मंच ट्रैक्सन के अनुसार, कंपनी में 4,700 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़