Vodafone Idea के एफपीओ ने पकड़ी रफ्तार, संस्थागत निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

 Vodafone Idea
प्रतिरूप फोटो
Creative common

निर्गम पर खुदरा निवेशकों की प्रतिक्रिया धीमी रही और उनके लिए तय 630 करोड़ शेयरों में से केवल 13 प्रतिशत के लिए ही बोलियां मिलीं। निर्गम के लिए कीमत का दायरा 10-11 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के 18,000 करोड़ रुपये के एफपीओ (अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश) ने शुक्रवार को रफ्तार पकड़ी। इस दौरान मुख्य रूप से संस्थागत निवेशकों के आगे आने से निर्गम को करीब आधा अभिदान मिल गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, एफपीओ के दूसरे दिन के अंत तक एंकर (बड़े) निवेशकों के 5,400 करोड़ रुपये सहित कुल 12,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए गए हैं। बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पेशकश के तहत जारी 1,260 करोड़ शेयरों में से 617.46 करोड़ शेयरों को शुक्रवार तक अभिदान मिल चुका था।

योग्य संस्थागत खरीदारों ने उनके लिए आरक्षित 360 करोड़ शेयरों में से 93 प्रतिशत के लिए बोली लगाई। गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए तय 270 करोड़ शेयरों में से 75 प्रतिशत के लिए बोली लगाई।

निर्गम पर खुदरा निवेशकों की प्रतिक्रिया धीमी रही और उनके लिए तय 630 करोड़ शेयरों में से केवल 13 प्रतिशत के लिए ही बोलियां मिलीं। निर्गम के लिए कीमत का दायरा 10-11 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2.12 प्रतिशत टूटकर 12.92 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एफपीओ 22 अप्रैल को बंद होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़