जल संकट के समाधान के लिए आगे आया RCB, Bengaluru की तीन झीलों के कायाकल्प में की मदद

RCB
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पिछले कुछ महीनों से बेंगलुरू में व्याप्त जल संकट को हल करने के प्रयासों में आरसीबी की टीम ने अपना योगदान दिया है। जिसके तहत टीम के द्वारा ‘गो ग्रीन’ पहल के तहत तीन झीलों का कायाकल्प किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी ने कन्नूर झील, इत्तगलपुरा झील और सादेनहल्ली झील का जीर्णोद्धार कार्य किया है।

बेंगलुरू । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने पिछले कुछ महीनों से बेंगलुरू में व्याप्त जल संकट को हल करने के प्रयासों में अपना योगदान दिया है और आईपीएल फ्रेंचाइजी की ‘गो ग्रीन’ पहल के तहत तीन झीलों का कायाकल्प किया गया है। इंडिया केयर्स फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी ने कन्नूर झील में नागरिक सुविधाएं जोड़ने के अलावा इत्तगलपुरा झील और सादेनहल्ली झील का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया है। 

आरसीबी ने पिछले अक्टूबर में अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में झील सुधार कार्य परियोजना शुरू की थी जिसमें उक्त क्षेत्रों में जल स्रोतों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था क्योंकि उनकी कावेरी जल तक पहुंच नहीं है और वे पूरी तरह से भूजल और सतही जल पर निर्भर हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक इत्तगलपुरा झील और सादेनहल्ली झील से 1.20 लाख टन से अधिक गाद और रेत हटाई गई है। मिट्टी का उपयोग झीलों के आसपास रास्ते बनाने के लिए किया गया है और 52 किसानों ने इसे अपने खेतों में भी इस्तेमाल किया है। परिणामस्वरूप इन झीलों की जल धारण क्षमता 17 एकड़ तक बढ़ गई है। कन्नूर झील के आसपास जैव विविधता में सुधार के उद्देश्य से औषधीय पौधों के पार्क, बांस का पार्क और तितलियों का पार्क बनाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़