केरल की सभी लोकसभा सीटों पर दोपहर 3:20 बजे तक 52.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

kerala second phase voting
प्रतिरूप फोटो
ANI

राज्य के कुछ मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान होने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने की छिटपुट खबरों के अलावा केरल की सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है पथनमथिट्टा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ए. एंटनी और उनके साथी कांग्रेस नेता चांडी ओमन ने इन घटनाओं को लेकर नाखुशी जताई और कहा कि इनकी वजह से अनेक लोग अपने घर लौट गए।

तिरुवनंतपुरम। केरल की सभी 20 लोकसभा सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 3:20 बजे तक 52.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उत्तरी केरल के कन्नूर में दोपहर 3:20 बजे तक सबसे अधिक मतदान 54.96 प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद अलाप्पुझा 54.78 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के कुछ मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान होने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने की छिटपुट खबरों के अलावा केरल की सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है पथनमथिट्टा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ए. एंटनी और उनके साथी कांग्रेस नेता चांडी ओमन ने इन घटनाओं को लेकर नाखुशी जताई और कहा कि इनकी वजह से अनेक लोग अपने घर लौट गए। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 44 प्रतिशत से अधिक मतदान

दोनों नेताओं ने कहा कि उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों से प्रभावित मतदान केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ाने का आग्रह किया है। केरल की सभी सीट पर सुबह 9.20 बजे तक 12.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इसके बाद सुबह 10 बजे और 10.20 बजे यह बढ़कर क्रमश: 16 प्रतिशत और फिर 19.06 प्रतिशत हो गया। राज्य में मतदान के दौरान कथित तौर पर विभिन्न कारणों से कई लोगों और एक पोलिंग एजेंट की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, पलक्कड़, अलाप्पुझा और मलप्पुरम में मतदान करने के बाद एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, कोझिकोड के एक मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट की मौत हो गई। केरल में 2019 के लोकसभा चुनाव में 77.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़