Mumbai में दो लापता बच्चों के शव कार के अंदर मिले, दम घुटने के कारण मौत का संदेह

Mumbai
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मुंबई के एनटॉप हिल इलाके में एक खड़ी हुई कार के अंदर कई घंटों से लापता दो बच्चे मृत पाए गए। पुलिस ने संभवत: दम घुटने के कारण बच्चों की मौत का संदेह जताया है। मृत बच्चों की पहचान मुस्कान मोहब्बत शेख (5) और साजिद मोहम्मद शेख (7) के रूप में हुई है।

मुंबई । मध्य मुंबई के एनटॉप हिल इलाके में कई घंटों से लापता दो बच्चे इलाके में खड़ी हुई एक कार के अंदर मृत पाए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने संदेह जताया है कि बच्चों की मौत संभवत: दम घुटने के कारण हुई। अधिकारी के मुताबिक कार अंदर से बंद थी और ऐसा लगता है कि बच्चे इसका दरवाजा नहीं खोल सके। मुस्कान मोहब्बत शेख (5) और साजिद मोहम्मद शेख (7) बुधवार अपराह्न अपने घर के बाहर खेल रहे थे, जहां यह कार खड़ी थी। 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब बच्चे शाम तक घर नहीं लौटे तो उनके माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की। इसके बाद उन्होंने एनटॉप हिल पुलिस थाने में बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई। कुछ घंटों के बाद, वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने बच्चों को कार के अंदर बेहोश हालत में देखा। इसके बाद कार के दरवाजे खोले गए और बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि बच्चों की दम घुटने से मौत हुई क्योंकि वे कार के अंदर बंद हो गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस घटना के सिलसिले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़