Mandi लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार Vikramaditya Singh ने मोदी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

Vikramaditya
प्रतिरूप फोटो
ANI

राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान दिए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शीर्ष पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा किसी समुदाय के संबंध में ऐसी टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। विक्रमादित्य प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव भी लड़ रहे हैं।

शिमला । हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान दिए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि शीर्ष पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा किसी समुदाय के संबंध में ऐसी टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। सिंह हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री और मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भी हैं, जहां से भाजपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है। वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। 

रविवार को राजस्थान में एक रैली में मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान घुसपैठियों और “अधिक बच्चे वालों” को वितरित कर देगी। सिंह ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है और हिंदू बहुसंख्यक हैं। लेकिन सभी धर्मों के लोगों को चाहे वे जैन, सिख, ईसाई या मुस्लिम हों, देश में पूर्ण अधिकार हैं। संविधान उन्हें अपनी आवाज उठाने का अधिकार देता है। शीर्ष पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा किसी समुदाय को निशाना बनाकर की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़