Jharkhand के पलामू में रामनवमी पर झड़प के सिलसिले में दस लोग गिरफ्तार

arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एसडीपीओ ने बताया, तनाव को देखते हुए हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल वहां स्थिति नियंत्रण में है।

झारखंड के पलामू जिले में रामनवमी के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प मेंशामिल रहने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात पलामू जिले के कजरू गांव में हुई झड़प के सिलसिले में दोनों समूह के पांच-पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बिश्रामपुर के उप संभागीय पुलिस अधिकारी राकेश सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। सिंह ने कहा कि हर साल की तरह गांव में कई लोग रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन दूसरे समूह के सदस्यों ने इसका विरोध किया, क्योंकि शोभायात्रा मस्जिद वाले मार्ग की ओर से गुजरने वाली थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो समूहों के बीच उस दौरान झड़प हुई, जब दूसरे समूह के सदस्यों ने यह तर्क देते हुए रामनवमी की शोभायात्रा रोकने की कोशिश की कि यह पहले कभी मस्जिद की ओर से नहीं गुजरी थी। उन्होंने बताया कि झड़प में करीब पांच दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

एसडीपीओ ने बताया, तनाव को देखते हुए हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल वहां स्थिति नियंत्रण में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़