लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे मोदी, इस रिपोर्ट से हुआ खुलासा

By अनुराग गुप्ता | Jul 12, 2018

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को अभी करीब एक साल बाकी है। लेकिन, बीजेपी सरकार की कवायदें शुरू हो गई हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ी एक सूचना ने इस बात की पुष्टि कर दी कि मोदी सरकार के सभी मंत्री चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंत्रालयों से राज्यों की उन परियोजनाओं के बारे में जानकारी मांगी है जिनका मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनावों तक यानी की साल 2018 के अंत तक शिलान्यास या फिर उद्घाटन हो सकता है।

एक बिजनेस अखबार की खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंत्रालयों से उन सभी परियोजनाओं की पूरी जानकारी मांगी है। इसके साथ ही कहा है कि परियोजनाओं को मिली मंजूरी के बारे में भी पूछा है। बता दें कि इसके लिए पीएममो कार्यालय ने विशेष तौर पर सड़क परिवहन व राजमार्ग, रेलवे और नागरिक विमानन मंत्रालय और आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय को निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूछा है कि इस बात की जानकारी भी मंत्रालय दें कि प्रधानमंत्री साल के अंत तक किन-किन योजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास कर सकते हैं।   

प्रमुख खबरें

Anupamaa: बीजेपी में शामिल होने के बाद शो छोड़ देंगी रूपाली गांगुली? यहाँ जानें इस खबर में कितनी सच्चाई है

Haryana : BJP उम्मीदवार Naveen Jindal ने कुरूक्षेत्र सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

T20 World Cup 2024: IND vs PAK के बीच इस मैदान पर होगा टी20 वर्ल्ड कप मैच, जानें कैसी होगी पिच?

ICICI Bank के MD और CEO के पद छोड़ने की खबरें, बैंक ने किया अफवाह का खंडन