पाकिस्तानी लड़कियों की तस्करी में चीन के 11 नागरिक समेत 13 को हिरासत में भेजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2019

लाहौर। लाहौर की एक अदालत ने पाकिस्तान की लड़कियों से कथित तौर पर जबरन वेश्यावृति कराने और अंगों की तस्करी से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह की जांच के लिए चीन के 11 नागरिकों सहित 13 संदिग्धों को हिरासत में भेजा है। न्यायिक मजिस्ट्रेट आमिर रजा ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अधिकारियों को दो दिन के भीतर यह जांच पूरी करने और आरोपियों को 11 मई को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया था।

इसे भी पढ़ें: लाहौर आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11 हुई

पिछले कुछ दिनों में एफआईए ने 40 से ज्यादा चीनी नागरिकों और उनके स्थानीय 15 सहायकों को लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और फैसलाबाद से पाकिस्तानी महिलाओं की फर्जी शादी कराने में शामिल रहने और इन महिलाओं के शरीर के अंगों को निकालने, उन्हें वेश्यावृति में झोंकने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान की पीटीए पाकिस्तान की सबसे धनी राजनीतिक पार्टी: ईसीपी

एफआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी वकार अब्बासी ने बताया कि बृहस्पतिवार को हमने पीड़ित दुल्हन अमना नाजीर की शिकायत पर जोहार टाउन के एक घर में छापा मारा और चीन के 11 नागरिकों और दो स्थानीय सहायकों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रमुख खबरें

पुलिस हिरासत से भागा खुंखार अपराधी, दिल्ली के लोधी कॉलोनी में हत्या के आरोप में थाने में बंद था

Sikkim Elections 2024: पूर्व सीएम चामलिंग ने राज्य में लगाया कुशासन का आरोप, कहा- यह आखिरी मौका

Breaking News: तमिलनाडु में बेहद दर्दनाक हादसा! कन्नियाकुमारी तट के पास 5 मेडिकल छात्र समुद्र में डूब गए

जयशंकर ने किया पश्चिमी देशों के दबाव का जिक्र, फिर भी...क्यों रूस नहीं भूल पाएगा ये अहसान?