मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,352 नए मामले, 25 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,352 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,57,936 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 25 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,735 हो गयी है। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में पांच, भोपाल में तीन, जबलपुर, विदिशा एवं राजगढ़ में दो-दो और ग्वालियर, नरसिंहपुर, धार, बैतूल, सीहोर, दमोह, मंदसौर, बालाघाट, खंडवा, शाजापुर एवं श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 654 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 441, उज्जैन में 97, सागर में 117, जबलपुर में 190 एवं ग्वालियर में 148 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 342 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 222, जबलपुर में 78 एवं शाजापुर में 54 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,57,936 संक्रमितों में से अब तक 1,41,273 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 13,928 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1,556 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh: सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

Karnataka | सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा का पोता Prajwal Revanna? सीएम सिद्धरमैया ने दिए जांच के आदेश, विरोध प्रदर्शन भी जारी

Putin ने शायद रूसी विपक्षी नेता Navalny की मौत का आदेश नहीं दिया था: अमेरिकी अधिकारी

Air Force ने गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को हवाई मार्ग के जरिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया