पुडुचेरी में कोरोना के 149 नए मामले आए, कुल मामले 34,908 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में इस सप्ताह तीसरी बार कोविड-19 से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं इस खतरनाक वायरस से 149 और लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुडुचेरी में 26 और 27 अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी। वहीं इस महीने पहली बार 18 अक्टूबर को भी वायरस की वजह से किसी व्यक्ति की जान नहीं गई थी। 

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 181 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 149 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,908 हो गई। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में अस्पताल से 128 मरीजों को छुट्टी मिली है। केंद्र शासित प्रदेश में अब 3,739 लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक 30,577 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। मृतकों की संख्या 592 है।

प्रमुख खबरें

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

Shahjahanpur में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी