नमो शेतकरी महा सन्मान निधि योजना पहले चरण के लिए महाराष्ट्र के किसानों को 1720 करोड़ का फंड

By प्रेस विज्ञप्ति | Oct 13, 2023

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने 'नमो शेतकरी महा सम्मान' निधि योजना की पहली किस्त के लिए 1720 करोड़ रुपये के वितरण को मंजूरी दे दी। राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने बताया कि इस संबंध में सरकार का फैसला जारी कर दिया गया है.


'नमो शेतकरी महासन्मान निधि' योजना की घोषणा उपमुख्यमंत्री और तत्कालीन वित्त मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने वर्ष 2023-24 के अपने बजट भाषण में की थी। जून 2023 में 'नमो शेतकारी महासन्मान निधि' योजना को लागू करने की मंजूरी दी गई, जो केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रति किसान 6000 रुपये जोड़ती है। तदनुसार, इस योजना के तहत अप्रैल से जुलाई 2023 तक पहली किश्त के लिए 1720 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।


पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से किसानों के खाते में सीधे धनराशि वितरित की जाएगी। पीएमकिसान योजना की तरह, महाआईटी द्वारा महाडीबीटी पोर्टल पर 'नमो शेतकारी महासंमान निधि' योजना के मॉड्यूल को विकसित करने का काम जोरों पर है। मंत्री श्री मुंडे ने यह भी कहा कि जल्द से जल्द तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर किसानों के खाते में यह राशी जमी की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द