छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 175 नए मामले, अब तक 8,775 लोग संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,775 हो गई है। राज्य में बृहस्पतिवार को 285 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज 175 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें रायपुर जिले से 93, राजनांदगांव से 21, दुर्ग से 13, कोण्डागांव से नौ, बिलासपुर से आठ, जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार से चार-चार, कांकेर और नारायणपुर से तीन-तीन, मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा से दो-दो तथा बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर से एक-एक मरीज शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा और बचाव के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन से नहीं बचा जा सकता: भूपेश बघेल

अधिकारियों ने बताया कि रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रायपुर का टिकरापारा निवासी 45 वर्षीय पुरूष मरीज मधुमेह का भी मरीज था। उसे कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 29 जुलाई को देर रात उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,10,696 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 8,775 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें से 5,921 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में 2,803 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वायरस से संक्रमित 51 लोगों की मौत हो चुकी है।  राज्य में पिछले एक माह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस दौरान राज्य के 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग छह हजार मामले सामने आए हैं। राज्य में रायपुर जिले में सबसे अधिक 2,752 मामले सामने आए हैं।

प्रमुख खबरें

Char Dham Yatra 2024 के लिए इतने श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, लगातार टूट रहे रिकॉर्ड

Odisha सरकार में बाहरियों को लाने की कोशिश की जा रही है : Nadda

ऐसा क्या हुआ कि लंदन में लगने लगे मोदी-मोदी के नारे, भारतीय प्रवासियों के समर्थन भरी नजर आई सड़कें

हमारे साथ चुनाव लड़ा, वोट अपील की और फिर CM पद के लिए...जनता की सहानुभूति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को लेकर क्या कहा?