कर्नाटक में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए, मरीजों की संख्या 463 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2020

बेंगलुरू। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 18 नए मामलों की पुष्टि हुयी है जिससे राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 463 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नए मामले बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार दोपहर तक सामने आए हैं और इनमें एक महिला तथा दो बच्चे शामिल हैं। दोपहर को जारी एक बुलेटिन के अनुसार कुल 463 मामलों में 18 मौतें और 150 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है। 

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वाले पांच व्यक्ति कोरोना से संक्रमित

नए मामलों में 11 लोग बेंगलुरु शहरी जिले के हैं। इनमें से पांच पद्यारायणणपुरा हिंसा के आरोपी और रामनगर जेल में बंद हैं। ये पांच लोग उन 126 आरोपियों में से हैं जिन्हें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। नए मामलों में दो- दो मामले बेलगावी और बगलकोट जिलों से हैं जबकि तुमकुरु, चिकबल्लापुर और विजयपुरा से एक-एक मामला सामने आया है।

प्रमुख खबरें

शेरों की धरती...इथोपिया की संसद में पीएम मोदी का भाषण सुन हिल गए दुश्मन!

जब कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो फिल्मों से निकाल दिया गया, Malti Chahar के खुलासे ने सबको किया हैरान

टाटा सिएरा ने आते ही बाजार में मचा दी धूम, 24 घंटे में हासिल की 70,000 से ज़्यादा बुकिंग्स

फेंका जहरीला पानी! इमरान के समर्थकों के साथ ये क्या हो रहा? Video हिला देगा