ओडिशा में कोरोना के 378 नए मामले, पांच और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के 378 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 3,19,103 हो गए। वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,744 हो गई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 219 मामले पृथक केन्द्रों में सामने आए। वहीं अन्य 159 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क के आए लोगों की पहचान करते समय संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने बताया कि अंगुल जिले में सबसे अधिक 38 मामले सामने आए। इसके बाद खुर्दा में 37 और मयूरभंज में 34 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि पुरी में वायरस से तीन लोगों की मौत हुई। वहीं खुर्दा और जगतसिंहपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। ओडिशा में अभी 5,241 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,12,065 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.37 प्रतिशत है। यहां अभी तक कुल 59.4 लाख नमूनों का कोविड-19 का परीक्षण किया गया है।

प्रमुख खबरें

Mufasa: The Lion King Trailer । मुफासा की कहानी जानने की बढ़ी बेसब्री, लेकिन करना पड़ेगा 20 दिसंबर का इंतजार

Indian Navy । एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौसेना प्रमुख का प्रभार संभाला

Varanasi Parliamentary Seat: 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं नामांकन

विपक्ष के दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ वाले तंज पर नड्डा का पलटवार, बोले- ग़म भुलाने के लिए ख्याल अच्छा है...