जिम्बाब्वे में बांध टूटने से 5 बच्चों की मौत, 2 अन्य लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2025

पूर्वी जिम्बाब्वे में एक बांध के ढह जाने से पांच बच्चों की मौत हो गई तथा बचावकर्मी दो अन्य लापता बच्चों की तलाश कर रहे हैं। देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हाल के सप्ताहों में लगातार हुई बारिश के कारण आए पानी के प्रवाह से रविवार को देश के पूर्वी भाग में स्थित सुदूर जिले चिपिंगे के एक खेत में बांध की दीवारें टूट गईं। अधिकारियों ने शुरू में बताया कि अपनी मां के साथ कपड़े धो रही चार साल की बच्ची और 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। लड़की की मां बच गई।

हालांकि, क्षेत्र में कुछ बच्चों के लापता होने के बाद, एक खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप इस सप्ताह चार और बच्चों के शव बरामद हुए। दक्षिणी अफ्रीकी देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी, नागरिक सुरक्षा इकाई ने कहा कि आठ और चार साल के दो और बच्चों की तलाश जारी है, जो अब भी लापता हैं।

प्रमुख खबरें

अरावली पर्वतश्रृंखला पर जारी सियासत के बीच सजग हुई सरकार से जगी उम्मीदें

Assam के एक स्कूल में क्रिसमस समारोह से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार

Hardoi में ईदगाह के पास युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

Turkey Plane Crash | लीबियाई मिलिट्री चीफ को ले जा रहा प्लेन तुर्की के हेमाना में क्रैश, सभी यात्रियों की मौत, ब्लैक बॉक्स की जांच शुरू