By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2025
पटना के ग्रामीण क्षेत्र के रानीतालाब इलाके में रेत खनन व्यवसाय से जुड़े 50 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार को उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रामकांत यादव पर धना गांव स्थित उसके घर के पास अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने हमला किया। उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इससे कुछ दिन पहले ही शुक्रवार रात पटना में जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पटना सिटी पुलिस अधीधक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों से कहा, पुलिस को सूचना मिली कि यादव को बृहस्पतिवार दोपहर धना गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।