मध्यप्रदेश में कोरोना के 628 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 29,000 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 29,217 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 10 और लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 830 लोग की मौत हुई है। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से छतरपुर में तीन, इंदौर में दो और भोपाल, उज्जैन, रतलाम, टीकमगढ़ एवं सीहोर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 306 मौतें इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 160,उज्जैन में 73,सागर में 32,जबलपुर में 26,बुरहानपुर में 23,खंडवा में 19 एवं खरगोन में 17 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 170 नये मामले भोपाल में आए हैं। जबकि इंदौर में 73,ग्वालियर में 51, छतरपुर में 48, बड़वानी में 33, सीहोर में 25 और जबलपुर में 23 नये मामले आये। 

इसे भी पढ़ें: केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार के पार पहुंची

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 29,217 संक्रमितों में से अब तक 20,343 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,044 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 552 रोगियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,226 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली के स्कूलों में फर्जी बम का खतरा, दिल्ली सरकार ने सुरक्षा बनाए रखने के लिए जारी की एडवाइजरी

प्रिय नरेंद्र के दोस्त के पास जिनपिंग, यूरोप में कमजोर होती पकड़ के बीच चीनी राष्ट्रपति मैक्रों से क्या करेंगे मिन्नत?

Sikkim Profile: देश का 22वां राज्य है सिक्किम, यहां समझिए इसका सियासी समीकरण

MI vs KKR Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की कोलकाता से भिड़ंत, प्लेऑफ की राह मुश्किल